By Ritika
July 28, 2024
Source-Pexels Source-Google Images
ऐसे में पैरेंट्स बच्चों की सेहत को लेकर काफी परेशान रहते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ टेस्टी फूड्स के बारे में बताने वाले हैं
जिन्हें बनाकर अगर आप अपने बच्चों को देंगे तो वह पूरा टिफिन फिनिश कर देंगे
वेजिटेबल इडली इसके लिए आप रेडीमेड की जगह घर पर बनाए बेटर का इस्तेमाल करना सेहत के लिए सही रहेगा। आप इस पेस्ट से इडली, डोसा, उत्तपम या अप्पे भी बना सकते हैं
इडली फाइबर से भरपूर, कम कैलोरी, हाई प्रोटीन और पाचन के लिए अच्छी होती है
चना दाल पुलाव इसे बनाने के लिए आपको एक रात पहले चना दाल को पानी में भिगोकर रखना है। अगर आप ये अपने बच्चों को लंच में बनाकर देंगे तो उन्हें से सच में पसंद आएगा
मूंग दाल चिल्ला मूंग दाल चिल्ला बनाने के लिए भी आपको इसे पूरी रात भिगोकर रखना होगा। ये टेस्टी डिश बच्चों को सच में काफी पसंद आने वाली है
आप बच्चों को मू्ंग दाल चिल्ला के साथ हरी या लाल चटनी भी दे सकते हैं। फिर देखना बच्चे कैसे पूरा टिफिन खाली करके आते हैं