BOLLYWOOD

Gharara Suit Designs: फेस्टिव सीजन में न्यू लुक के लिए बेस्ट हैं ये गरारा सूट

By ANJALI DAHIYA

SEP 19, 2024

अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ डार्क कलर में पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के सेक्विन वर्क गरारा सूट का चुनाव कर सकती हैं

इस सूट में आप सेक्विन वर्क किया हुआ है और इस सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी साथ ही आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा

इस तरह के आउटफिट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं

इस तरह काएम्ब्रॉयडरी वर्क गरारा सूट भी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है

 यह गरारा सूट जॉर्जेट फैब्रिक में है और इस गरारा सूट में बेहद ही खूबसूरतएम्ब्रॉयडर की गई है

इस तरह के आउटफिट को आप बाजार से ले सकते हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा

इस तरह के आउटफिट के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में मोजरी स्टाइल कर सकती हैं

फ्लोरल प्रिंट आउटफिट इन दिनों काफी ट्रेंड में है और अगर आप फ्लोरल में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप ये फ्लोरल गरारा सूट वियर कर सकती हैं

इस तरह का फ्लोरल गरारा सूट आप न्यू लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं