Viral
By- Khushboo Sharma
April 20, 2024
Source: Google Images
अगर आपके घर में भी मच्छरों ने आतंक मचा रखा है तो आप कपूर को जला सकते हैं। तकरीबन आधा घंटा कपूर जलाकर रखा जाए तो इसके धूएं से मच्छर भाग जाते है
मच्छरों को भगाने के लिए नींबू को आधा काटकर उसमें लौंग लगाएं। इस नींबू को घर के कोने-कोने में रख देने से मच्छरों से निजात पा सकते हैं
लहसुन का पानी तैयार करके मच्छरों पर छिड़का जा सकता है। लहसुन को कूटकर पानी में मिलाएं और इसे मच्छरों पर स्प्रे कर दें। इस पानी से मच्छर मर जाते हैं
अगर घर में कहीं पानी जमा रहता है और उसमें मच्छरों ने अंडे दे दिए हैं तो एक गिलास पानी में कॉफी पाउडर मिलाएं और इस घोल को मच्छर के अंडे वाले पानी में डाल दें
तुलसी के पौधे की सुगंध मच्छरों को दुर्गंध जैसी लगती है जिससे वे दूर भागते हैं। ऐसे में तुलसी का पौधा लगाने पर फायदा नजर आता है। पुदीने का पौधा भी लगा सकते हैं
मच्छरों का खात्मा करने के लिए सेब के सिरके में पानी मिलाकर इसे मच्छरों पर छिड़कें। इस पानी में विच हेजल भी मिलाया जा सकता है