इन 5 तरीकों से पाए Dry lips से छुटकारा 

By Divya Verma

June 04, 2024

Source : Pexels

Lifestyle

गर्मियों में अक्सर त्वचा रूखी पड़ जाती है और डिहाइड्रेशन के कारण होठ भी फटने लगते हैं ऐसे में आइए जानते हैं तरीके जिन्हें अपना कर पा सकते हैं इन से छुटकारा 

Exfoliate  डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए होठो पर स्क्रब लगा कर हलके हाथो से मसाज करें। इसे घर पर भी बना सकते हैं इसके लिए कॉफ़ी,चीनी और थोड़ा सा हनी  स्क्रब तैयार करें 

Lip balm  होठो को मॉइस्चराइज करने के लिए कोई लिप बाम को लगा लें , इसके साथ ही रात को सोते वक्त होठो पर लिप मास्क भी लगा सकते हैं जिससे लिप्स हाइड्रेट रहेंगे 

Avoid bitting lips  सलाइवा में नमक पाया था जिसकी वजह से बार-बार होठो पर जीब लगाने से लिप्स फटने लगते हैं