Lifestyle

इन टिप्स को फॉलो कर अपने किचन से भगाएं बदबू

By Khushi Srivastava

Aug 05, 2024

किचन हमारे घर का एक खास हिस्सा होता है, खासकर महिलाओं के लिए

Source: Pexels

इसलिए इसका साफ होना बहुत जरुरी है

अगर आपके किचन से बदबू आती है तो उसे ऐसे भगाएं

एक कटोरी में बेकिंग सोडा ले और उसे किचन में रख दें

इससे बदबू कम हो जाएगी

समय-समय पर सिंक और उसके पाइप को साफ करते रहें

सफाई करने के बाद यूज किए गए कपड़े को अच्छी तरह धोएं

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें

कचरा इकठ्ठा न होने दें, समय-समय पर कूड़ा फेंकते रहें