Education

Aditya kumar jha

july 26, 2024

विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं पर केंद्रित 2024-25 का आम बजट 

बजट पूर्णत: 4 चार मुख्य स्तम्भ पर काम करेगा जिसमे - महिला , गरीब, युवा, और किसान हैं|

पीएम पैकेज के रूप में 5 स्कीम में युवाओं के लिए  2 लाख करोड़ रूपए प्रदान किया गया है |

वित्त मंत्री द्वारा रोजगार, एवम शिक्षा जगत में 1 लाख 48 हज़ार करोड़ का प्रबंधन किया गया है|

1 करोड़ युवाओं को भारत की 500 बड़ी कंपनियों द्वारा कौशल शिक्षा मुहैया कराई जाएगी |

इंटर्नशिप में युवाओं को 5000 रूपये प्रति माह भत्ता, और 6000 रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी

उच्च शिक्षा ऋण के लिए 10 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा |

युवाओं के लिए सरकार 1000 नई I.T.I हब का निर्माण करेगी |

छात्रा के लिए सरकार नए छात्रावास का निर्माण करेगी |