BOLLYWOOD

Genelia Deshmukh Look: जान लें फैशन डीवा जेनेलिया से फैशन सीक्रेट

By PRIYA MISHRA

OCT 14, 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा लम्बे वक़्त बाद फ़िल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं

जेनेलिया सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ जुडी रहती हैं साथ ही अपनी कूल तसवीरें भी शेयर करती रहती हैं 

वैसे तो जेनेलिया हर आउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं लेकिन पैंटसूट में वह बॉस लेडी के लुक में नजर आती हैं

जेनेलिया कंफर्ट फैशन चुनना पसंद करती हैं,समर सीजन में कॉटन से ज्यादा आरामदायक और क्या हो सकता है भला

जेनेलिया इंडियन एथनिक आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, वे अकसर साड़ी और सूट्स में नजर आती हैं

डिफरेंट आउटफिट्स वियर करना जेनेलिया की खासियत है एक्ट्रेस ने एक वेडिंग फंक्शन में ब्लैक पावर सूट वियर किया

आईफा अवार्ड नाइट में जेनेलिया का ब्लैक साड़ी लुक आज भी लोगों के जहन में है

आमतौर पर महिलाएं साड़ी या लहंगे के साथ ही नथ पहनना पसंद करती हैं, लेकिन जेनेलिया ने इसे सूट के साथ वियर कर अपने लुक को चेंज किया

जेनेलिया ने चिकनकारी अंगरखा सूट वियर किया है

फ्यूजन लुक कैसे क्रिएट करना है यह बात जेनेलिया बखूबी जानती हैं, उन्होेंने चैक की लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप पेयर किया

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की इस डक एग ब्लू कलर की साड़ी में जेनेलिया गजब की खूबसूरत लग रही थी