CRICKET

गौतम गंभीर ने शादी से पहले बीवी नताशा के सामने रखी थी यह शर्ते 

By PRAGYA BAJPAI

JULY 11, 2024

गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है 

गौतम गंभीर की ज़िन्दगी बहुत ही सादगी भरी है, क्रिकेटर लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहते है 

गंभीर ने जिस तरह bcci के सामने अपनी कुछ शर्ते रखी थी ठीक उसी तरह अपनी बीवी नताशा के सामने भी उन्होंने शर्ते रखी थी 

गंभीर और नताशा की मुलकात 2007 में एक पार्टी में हुई थी 

धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गयी और दोनों को प्यार हो गया 

गंभीर और नताशा ने बिना किसी लाइमलाइट में आये 2011 में शादी कर ली 

गंभीर ने नताशा के आगे 2011 के वर्ल्डकप के बाद शादी करने की शर्त रखी थी, और उन्होंने ऐसा ही किया 

गंभीर और नताशा 2014 में माता पिता बने दोनों की दो बेटिया है