CRICKET
गौतम गंभीर ने शादी से पहले बीवी नताशा के सामने रखी थी यह शर्ते
By PRAGYA BAJPAI
JULY 11, 2024
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है
गौतम गंभीर की ज़िन्दगी बहुत ही सादगी भरी है, क्रिकेटर लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहते है
गंभीर ने जिस तरह bcci के सामने अपनी कुछ शर्ते रखी थी ठीक उसी तरह अपनी बीवी नताशा के सामने भी उन्होंने शर्ते रखी थी
गंभीर और नताशा की मुलकात 2007 में एक पार्टी में हुई थी
धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गयी और दोनों को प्यार हो गया
गंभीर और नताशा ने बिना किसी लाइमलाइट में आये 2011 में शादी कर ली
गंभीर ने नताशा के आगे 2011 के वर्ल्डकप के बाद शादी करने की शर्त रखी थी, और उन्होंने ऐसा ही किया
गंभीर और नताशा 2014 में माता पिता बने दोनों की दो बेटिया है
टी20 में सबसे कम पारियो में बतौर कप्तान अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़
NEXT STORY