BOLLYWOOD
Gauri Khan Net Worth:
जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन है किंग खान की पत्नी गौरी खान?
By PRIYA MISHRA
OCT 08, 2024
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी और फिल्म निर्माता-डिजाइनर गौरी खान आज यानी 8 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं
गौरी ने ना केवल शाहरुख के दम पर अपना नाम कमाया है बल्कि वो बिजनेस की दुनिया में भी काफी मशहूर है
गौरी खान भले ही फिल्मों की दुनिया में एक्टिव ना हो लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं
चलिए आज उनके इस खास अवसर पर हम आपको बताते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है
अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी गौरी खान अच्छे से बेलेंस
कर के चलती हैं
गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं, लेकिन वो और भी कई सारे काम करती हैं
बता दें कि उन्होंने किंग खान के साथ मिलकर साल 2000 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी र
ेड चिलीज एंटरटेनमेंट में काम करती हैं
गौरी ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'मैं हूं ना' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था
इसके बाद वो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मे
ं बना चुकी हैं
प्रोड्यूसर बनने के साथ वो इंटीरियर डिजाइनर बनी और इसके पहले उन्होंने अपना घर मन्नत सजाया था
गौरी खान ने अपने ही नहीं बल्कि बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों के घर को भी यूनिक लुक दिया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी खान करीब 1725 करोड़ की मालकिन हैं
भारत से लेकर दुबई तक में अपना कारोबार फैलाया हुआ है और उनका मुंबई
से लेकर दिल्ली, अलीबाग, लंदन, दुबई और लॉस एंजेलिस तक करोड़ों का आशियाना है
गौरी खान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली में एक कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है,और ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया है
Pink Lehenga For Karwa Chauth: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग
NEXT STORY