BOLLYWOOD
Ganesh Chaturthi Outfits:
ट्रेडिशनल आउटफिट में कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइल, गणेश चतुर्थी पर पहनें ये ड्रेसेस
By ANJALI DAHIYA
SEP 01, 2024
अगर आप गणेश चतुर्थी के आउटफिट को लेकर टेंशन में हैं, तो आप कंगना के ग्रीन थीम आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
कंगना रनौत ने अपने खास लुक में ग्रीन कलर का एक ब्रोकेड स्कर्ट, ब्लाउज के साथ कैरी किया
उनका ग्रीन दुपट्टा लुक को कंपलीट कर रहा है
सोनाली के ये लुक आपके लिए काफी बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है
सोनाली ने मेंहदी ग्रीन कलर की एक सितारा वर्क की एंब्रॉयडर्ड साड़ी पहनी, जिसमे उनके स्मोकी आई मेकअप और झुमकों ने चार चांद लगा दिए
गणेश चतुर्थी पर आप मल्टीकलर आउटफिट को भी चुन सकती हैं
हुमा ने प्रिंटेड ब्लाउज और प्लाजो को एक प्रिंटेड श्रग के साथ पेयर किया है
हुमा के श्रग में लगे लटकन वाले लेस ने इस लुक को इतना खास बना दिया है
NEXT STORY
Festive Outfits: फेस्टिव सीजन में पहनें येलो लहंगा, लुक और स्टाइल देखते रह जाएंगे लोग