BOLLYWOOD
Ganesh Chaturthi Outfit Ideas:
गणेश चतुर्थी पर पहनें आशा नेगी के ये ट्रेंडी सूट्स, अदाओं पर मर मिटेगा सारा मोहल्ला
By PRIYA MISHRA
AUG 28, 2024
गणेश चतुर्थी के मौके पर एथनिक आउटफिट्स पहनने का अपना ही अलग मजा है
ऐसे में आप पूजा में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं,तो आपको इस गणेश च
तुर्थी के त्योहार पर सूट पहनने चाहिए
चिकनकारी वर्क वाली ये सफेद अनारकली बहुत ही क्लासी लुक दे रही है इसे पहनकर आप पडोसी के यहाँ भी जा सकती
हैं
सिंपल गर्ल्स के लिए सूट का ये डिजाइन परफेक्ट है इसके साथ आपको ज्यादा हैवी मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़
ेगी
सिंपल और क्लासी आउटफिट्स पसंद करने वालों को आशा के इस सूट लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए
आजकल इस तरह के स्टाइलिश चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड में हैं इस पर स्टोनवर्क भी किया गया है
इस व्हाइट कलर के ऑर्गेंजा को पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी,आजकल ऑर्गेंजा सूट क
ाफी ट्रेंड में हैं
ट्रेडिशनल लुक के लिए आपको अपने कलेक्शन में इस तरह के अंगरखा स्टाइल व्हाइट बोटनेक अनारकली सूट को जरूर शामि
ल करना चाहिए
अगर आप इस गणेश चतुर्थी लाइटवेट सूट कैरी करना चाहती हैं,तो आपको आशा के इस क्लासी सूट डिजाइन से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
पाकिस्तानी स्टाइल इस ट्यूनिक कुर्ती के साथ शरारा स्टाइल करके आशा कमाल की दिख रही हैं
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पीला रंग पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी
Latest Blouse Designs: साड़ी में दिखना है खूबसूरत तो माहिरा शर्मा के य
े स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से ले इंस्पिरेशन
NEXT STORY