Lifestyle

Ganesh Chaturthi 2024: ऐसे क्रिएट करें महाराष्ट्रीयन लुक

By Simran Sachdeva

August 28, 2024

देश भर में 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की शुरुआत होगी

Source : Pinterest

इस दिन लोग घरों में धूम-धाम से गणपति बप्पा का स्वागत करेंगे

ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के दिन महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट कर सकती है 

जिसके लिए आपको ट्रेडिशनल नौवारी साड़ी चाहिए होगी 

नथ, जिसे पेश्वाई नथ भी कहते हैं, इसके बिना महाराष्ट्रीयन लुक अधूरा है

महाराष्ट्रीयन लुक में चंद्रकोर बिंदी यानी आधे चंद्रमा के आकार की बिंदी लगाई जाती है

इस लुक को महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी के साथ पेयर किया जा सकता है

इसके अलावा, रंग बिरंगी चूड़ियां आपके महाराष्ट्रीयन लुक में बेहतरीन लगेगी