BOLLYWOOD
Ganesh Chaturthi 2024:
गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक में मनाएं जश्न, इन एक्ट्रेस से लें टिप्स
By ANJALI DAHIYA
SEP 07, 2024
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने रेड और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है, उन्होंने बैंगल, रिंग, झुमकों और छोटी सी नथ के साथ लुक को पूरा किया है
एक्ट्रेस ने अर्धचंद्र महाराष्ट्रीयन बिंदी के साथ लुक को पूरा किया है
इस तरह से आप भी गणेश चतुर्थी पर सिंपल सोबर लुक क्रिएट कर सकती हैं
धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित भी खास मौकों पर महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करती हैं
एक्ट्रेस ने पीली बनारसी साड़ी को ग्रेसफुली कैरी किया है
बालों में गजरा गोल्डन महाराष्ट्रीयन गोल्ड नथ, ट्रेडिशनल स्टाइल ज्वेलरी, और चूड़ियों से लुक को परफेक्ट बनाया है
प्योर महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करना है तो एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा के इस लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है
उन्होंने नौवारी साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से ड्रेप किया है
हाथों में लाल चूड़ा के साथ एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नथ और गोल्ड ज्वेलरी पहनी है, जिससे उनका लुक परफेक्ट लग रहा है
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी एक से बढ़कर एक एथनिक लुक में नजर आती हैं और टीवी पर वह महाराष्ट्रीयन किरदार भी निभा चुकी हैं
यलो कलर की साड़ी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट रहेगी तो वहीं ग्रीन के साथ आप लेयरिंग गोल्डन ज्वेलरी और मराठी अर्धचंद्र बिंदी लगाकर लुक पूरा करें
अमृता खानविलकर एक मराठी एक्ट्रेस हैं, इसलिए उनके ट्रेडिशनल मराठी लुक कमाल के होते हैं
उनके इस सिंपल सोबर मराठी लुक सो गणेश चतुर्थी के लिए आइडिया लें