BOLLYWOOD
Gajra For Hair:
साड़ी के साथ बालों में लगाए गजरा, पति की नहीं हटेंगी निगाहें
By ANJALI DAHIYA
OCT 02, 2024
बालों में गजरे लगाना लगभग हम सभी पसंद करते हैं
सिंपल और बोरिंग जुड़े को आप इस तरह से गजरे से कवर करके फैंसी और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं
बता दें कि गजरे के जाल से लेकर बाहरी तरफ से गोलाई में लगाकर भी गजरे से जुड़े को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं
स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल में यह एक्सेसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है
आप चाहें तो डोनट लगाकर सिंपल बन के साथ में लपेट कर भी बन को पूरा कर सकती हैं
सिंपल गजरे के अलावा आप बालों में ताजे फूलों को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं
इसके लिए आप छोटी कलियों वाले रंग-बिरंगे फूलों को जुड़े पर लगा सकती हैं
इसके लिए आप मोगरे के फूलों को अलग-अलग करके छोटे साइज के फूलों के साथ पिन लगाकर बालों में लगा सकती हैं
बालों में गजरे को आप चोटी पर भी लगा सकती हैं
चोटी में आप गजरे की लेयर को 2 से 3 करके ऊपर से नीचे की तरफ लपेट कर लगा सकती हैं
इस तरह का हेयर लुक खासकर लम्बे बालों पर ज्यादा खूबसूरती से नजर आता है