BOLLYWOOD
Fusion Fashion:
शादी से लेकर आउटिंग तक, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं फ्यूजन आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
AUG 22, 2024
जब भी बात फैशन की आती है, तो बॉलीवुड सेलेब्स अपने अनोखे लुक्स से फैंस को चौंकाना पसंद नहीं करते हैं
ये सेलेब्स अपने अल्ट्रा-स्टाइलिश आउटफिट्स से क्रिएटिव ट्रेंड सेट कर रहे हैं
आजकल बी टाउन सेलेब्स फ्यूजन लुक्स को ज्यादा कैरी कर रही हैं
फ्यूजन ड्रेसेस ट्रेडिशनल और वेस्टर्न स्टाइल का एक शानदार कॉम्बिनेशन है
फैशन और स्टाइल के मामले में करीना कपूर भी किसी से कम नहीं है
अगर आप शादी में कुछ शाइनी आउटफिट पहनना चाहती हैं, करीना कपूर के गोल्डन सीक्विन्स को-ऑर्ड सेट को कैरी कर सकती हैं
अनन्या पांडे ने भी खूबसूरत फ्यूजन वियर आउटफिट पहना है
उन्होंने थ्री पीस एथनिक सूट में मैटेलिक गोल्ड प्लंजिंग नेक ब्रालेट और हरे रंग की प्लीटेड बॉटम में फ्रंट स्लिट की डिटेलिंग है
एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल झुमके और गोल्डन कंगन कैरी किए हैं, जो उनके लुक पर काफी जच रहे हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने आइवरी कलर की जैकेट और धोती स्कर्ट सेट कैरी किया है
उनका ये फ्यूजन आउटफिट बेहद खूबसूरत लग रहा है
एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड चोकर, रेड फ्लोरल कफ्स और गोल्डन पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया है
अगर आप शादी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं तो रकुलप्रीत सिंह का गोल्ड एम्बेलिश्ड को-ऑर्ड सेट कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स वाली शॉर्ट वी-नेक कुर्ती कैरी की है
मिडिल पार्टिग के साथ खुले कर्ल बाल और ग्लैमरस मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं