Viral

किस देश से भारत में आई है जलेबी

By Simran Sachdeva

October 3, 2024

ज्यादातर लोगों को जलेबी खाना तो पसंद होता ही है 

Source: Pexels

किसी भी खास मौके पर या फिर त्योहार हो, तो लोग अपने घर पर जलेबी जरुर मंगवाते हैं

इतना ही नहीं, मीठे के तौर पर जलेबी कई लोगों की पसंदीदा मिठाई होती है 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जलेबी किस देश से आई है 

तो बता दें कि हमारे देश में जलेबी ईरान से आई थी

इतिहासकारों की मानें तो तुर्क आक्रमणकारी जलेबी को भारत लेकर आए थे

बताते चलें कि जलेबी को अरबी में जलाबिया कहा जाता है

जिसका जिक्र 'किताब-अल- तबीख' किताब में भी मिलता है