Lifestyle
आपको
TV
कितनी
दूरी
से
देखना
चाहिए?
By Simran Sachdeva
June 22, 2024
पहले के समय में लोगों के पास मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे. तो वे बातें करके और खेलकर ही मनोरंजन कर लेते थे
Source : Pexels
समय के साथ बदलाव हुआ और खेलों की जगह टीवी, टैब, मोबाइल जैसे गैजेट ने ले ली है
लेकिन सवाल तो ये है कि टीवी को देखने के लिए कितनी दूर बैठना चाहिए ताकि इसका हमारी आंखों पर बुरा असर न पड़े
जब लोग अपने घर में टीवी लगवाते है तो गलती ये करते हैं कि जगह ना होने के बाद भी बड़े साइज का टीवी लगवा लेते हैं
अगर आपका टीवी 24 इंच का है, तो कम से कम 3 फीट की दूरी होनी चाहिए. साथ ही टीवी को देखने की अधिकतम दूरी 5 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
32 इंच के टीवी के लिए कम से कम 6 फीट की दूरी उपयुक्त है. कम दूरी होने पर स्क्रीन की रेज आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं
अगर 43 इंच का टीवी है तो उसे कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्यादा से ज्यादा 8 फीट की दूरी के बीच में ही देखें
Read next
आपको
TV
कितनी
दूरी
से
देखना
चाहिए?