BOLLYWOOD

साल 2024 में Shubman-Ridhima से लेकर Hrithik-Saba तक कर सकते हैं शादी

By PRIYA MISHRA

JUN 01, 2024

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन लंबे समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं

बता दें कि ऋतिक ने साल 2014 में सुजैन खान से तलाक ले लिया था 

हालांकि ऋतिक और सबा की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दोनों कब शादी करेंगे

मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी जल्द एक से दो होने वाली हैं

बता दें कि तमन्ना का अफेयर अभिनेता विजय वर्मा से चल रहा है 

विजय और तमन्ना को भी फैंस जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं 

हाल ही में खबर आई है कि दिसंबर 2024 में स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल और बिग बॉस कंटेस्टेंट रिद्धिमा पंडित शादी कर सकते हैं

दोनों चोरी छिपे एक दूसरे को डेट कर रहे है शुभमन और रिद्धिमा दोनों ही अपनी शादी बेहद सीक्रेट रखना चाहते हैं

प्राजक्ता कोली टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं प्राजक्ता वृषांक खनाल संग रिश्ते में हैं

बता दें कि प्राजक्ता साल 2023 में वृषांक से सगाई कर चुकी हैं