Viral
By Simran Sachdeva
August 13, 2024
जब घर में मेहमान आने वाले हो तो बढ़िया तरीके से तैयारी की जाती है. ऐसे में दामाद वो स्पेशल मेहमान है जिसका ससुराल में जोरो-शोरों से स्वागत किया जाता है
Source : @kus_dhar / Instagram
वीडियो के अनुसार, दोनों की शादी पिछले साल सितंबर में हुई थी. जिसके बाद पहली संक्राति के दिन ससुराल वालों ने अपनी बेटी और पति को घर पर बुलाया गया था
जिसके स्वागत में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 379 पकवान परोसे गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कई प्लेट्स हैं जिसमें हर प्लेट में एक डिश है
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kus_dhar के अकाउंट से शेयर किया गया है
इस वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है