Viral

दामाद की खातिरदारी! स्वागत में सासू मां ने परोसे इतने व्यंजन

By Simran Sachdeva

August 13, 2024

जब घर में मेहमान आने वाले हो तो बढ़िया तरीके से तैयारी की जाती है. ऐसे में दामाद वो स्पेशल मेहमान है जिसका ससुराल में जोरो-शोरों से स्वागत किया जाता है

Source : @kus_dhar / Instagram

ऐसे में आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

जिसमें दामाद के लिए इतने पकवान परोसे गए कि सभी लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं

वीडियो के अनुसार, दोनों की शादी पिछले साल सितंबर में हुई थी. जिसके बाद पहली संक्राति के दिन ससुराल वालों ने अपनी बेटी और पति को घर पर बुलाया गया था

जिसके स्वागत में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 379 पकवान परोसे गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कई प्लेट्स हैं जिसमें हर प्लेट में एक डिश है

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kus_dhar के अकाउंट से शेयर किया गया है

इस वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- भगवान करे जैसे ये टेबल खाने से भरी है वैसे ही आपका जीवन खुशियों से भरा रहे