Lifestyle

खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक 

By Simran Sachdeva

September 17, 2024

सब्जी में गरम मसाला डलता हैं तो उसका स्वाद बढ़ जाता है

हर घर में सब्जी बनाते वक्त कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है 

लेकिन जो स्वाद गरम मसाले में है वो शायद किसी अन्य मसाले में नहीं 

ऐसे में आइए जानते हैं कि किस समय सब्जी में गरम मसाला डालना चाहिए

ताकि उसका स्वाद इतना स्वादिष्ट हो जाए कि लोग उंगलियां चाटते रह जाए

तो बता दें कि सब्जी में गरम मसाला खाना पकाने के आखिरी में डालना चाहिए 

इसे गैस बंद करने से 5 से 10 मिनट पहले डालें. इससे खाने में स्वाद के साथ-साथ खुशबू भी बढ़ जाएगी

यदि आप सब्जी में साबुत गरम मसाला का उपयोग करते हैं तो उसे अन्य मसालों के साथ डाल सकते हैं