Technology

हिंदी में Google Chrome यूज करने के लिए अपनाएं ये तरीका

By Simran Sachdeva 

September 9, 2024

अगर आप भी गूगल क्रोम को हिंदी में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस आसान तरीके को अपना सकते हैं

Source: Pexels

इसके लिए आपको सबसे अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ओपन करना होगा

फिर वहां आप टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद Settings पर क्लिक करके Languages पर क्लिक करें

उसमें आपको chrome's language पर इंग्लिश दिखाई देगा

इसे टैप करने के साथ लिस्ट में आप अपने हिसाब से भाषा को सेलेक्ट करें 

हिंदी सेलेक्ट करने पर भाषा बदल जाएगी. इस तरह से आप गूगल क्रोम को हिंदी में इस्तेमाल कर पाएंगे

बता दें कि आप आप लैपटॉप पर भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल हिंदी में कर सकते हैं