मेकअप को Melt होने से बचाने के लिए अपनाएं ये Tips

By Divya Verma

May 27, 2024

Lifestyle

Source : Pexels

मेकअप करने के बाद यही चिंता लगी रहती है कि कहीं ये मेकअप मेल्ट होकर खराब न हो जाए ,तो आइये इस पोस्ट में जानते हैं कुछ टिप्स जो आपके लॉन्ग लास्टिंग ग्लैम को बरकरार रखेंगे

जितना हो सकें चेहरे पर वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें ताकि पसीने आने पर मेकअप आसानी से न निकले 

अपने साथ हमेशा कॉम्पैक्ट पाउडर या सेटिंग स्प्रे कैरी करें और बीच-बीच में टचअप करते रहें 

एक बार मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे को बार-बार न छुएं 

मेकअप की शुरुआत हमेशा प्राइमर लगाकर करें, प्राइमर के इस्तेमाल से मेकअप को एक स्मूथ बेस मिलता है जिससे मेकअप काफी टाइम तक टिका रहता है

आप साथ में ब्लोटिंग पेपर भी रख सकते हैं जिससे चेहरे पर आए पसीने को आसानी से हटाया जा सकें