Lifestyle
मन
को
शांत
रखने के लिए अपनाएं ये
Tips
By Khushi Srivastava
July 15, 2024
ध्यान करें
रोजाना कुछ मिनट शांति से बैठें और अपनी सांसों पर ध्यान दें, इससे मन को शांति मिलेगी
Source: Pexels
खुशियों को याद करें
उन चीजों के बारे में सोचें जिनके लिए आप खुश हैं, इससे मन में अच्छे विचार आएंगे
ज्यादा चिंता न करें
हर बात को अपने बस में करने की कोशिश न करें, इससे मन पर बोझ पड़ता है
प्रकृति के करीब रहें
पार्क में घूमें, पेड़ों के पास समय बिताएं प्रकृति से मन को सुकून मिलता है
भरपूर नींद लें
नींद लें, अच्छा खाएं और थोड़ा व्यायाम करें, शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन भी अच्छा रहेगा
हमें क्यों पड़ती है
Sunscreen की
जरूरत?
Read Next