Lifestyle

Communication Skills बढ़ाने के लिए अपनाएं ये Tips

By Khushi Srivastava

Sept 11, 2024

जब कोई बात कर रहा हो, तो पूरी तरह ध्यान दें और बीच में न बोलें। इससे आपको अच्छे से समझ आएगा कि सामने वाला क्या कहना चाहता है

Source: Pinterest

अपने विचारों को सीधे और साफ-सुथरे तरीके से रखें। लंबे-चौड़े वाक्यों से बचें

कॉन्फिडेंट होकर बोलें, इससे आपकी बातों पर विश्वास और प्रभाव बढ़ेगा

आपका आई कॉन्टैक्ट, हाव-भाव, और बॉडी लैंग्वेज भी महत्वपूर्ण हैं

जब आपको जानकारी चाहिए, तो साफ और सही सवाल पूछें। इससे बातचीत में मदद मिलेगी और आपको सही जानकारी मिलेगी

बातचीत के दौरान समय का सही उपयोग करें। एक ही विषय पर ज्यादा समय न बिताएं और जरूरत के अनुसार विषय बदलें

दूसरों से फीडबैक लें और अपनी कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करें

बातचीत का अभ्यास करें, चाहे दोस्तों के साथ हो या किसी पब्लिक स्पीकिंग इवेंट में। अभ्यास से आत्म-विश्वास और स्किल्स दोनों में सुधार होगा