Lifestyle

गंदे सोफे को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

By- Khushboo Sharma

Aug 21, 2024

Source: Google Images

सोफा एक ऐसा फर्नीचर है जो हर घर में इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन सोफे का घर में लाना जितना अच्छा लगता है, इसको साफ रखना उतना ही मुश्किल हो जाता है

तो आइए आज आपको बताते हैं, आप अपने घर के सोफे की कैसे देखभाल और सफाई करें

वेक्यूम क्लीनर की मदद लें सोफा साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर का यूज कर सकते हैं। यह सोफे पर जमी हुई धूल को निकाल देता है

वेक्यूम क्लीनर की मदद लें सोफा साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर का यूज कर सकते हैं। यह सोफे पर जमी हुई धूल को निकाल देता है

कपड़े से करें साफ सोफे में जहां-जहां गंदगी हो उसे स्पॉन्ज या सॉफ्ट कपड़े की मदद से स्प्रे करने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए साफ कर लें। उसके बाद सोफे को सूखने दें

लेदर सोफा ऐसे करें साफ सोफे को साफ करने के लिए बाजार में क्लीनर भी आता है. लेकिन अगर आप इसे घरेलू चीजों से साफ करना चाललेदर हते हैं, तो आप यह तरीका अपना सकते हैं

सुखाना है जरूरी सोफे को इन सभी तरीकों से साफ करने के बाद उसे सुखाना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर सोफे में जरा भी नमी रह जायेगी