Lifestyle

Nail Care: नाखूनों की केयर के लिए अपनाएं ये टिप्स

By Ritika

Sep 07, 2024

नाखूनों के खराब होने के कई कारण होते हैं, जैसे शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी, एक्सटेंशन के बाद आदि

Source-Pexels

इन कारणों से नाखून कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं

अगर आप भी नाखून न बढ़ने और उनके बार-बार टूटन की समस्या से परेशानी है, तो इसे सही करने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं

नाखूनों को टूटने से बचाना है तो जरूरी है कि आप इन्हें मॉइस्चराइज करें। जिससे वो ड्राई न हो। इससे इन्हें सॉफ्ट बनाने में भी मदद मिल सकती है

नेल को मॉइस्चराइज करने के लिए आप नारियल, जैतून या बादाम का तेल रात में सोने से पहले नाखूनों पर लगा सकते हैं

नेल पेंट लगाने से पहले बेस कोट का इस्तेमाल करें, जो नाखूनों को सेफ्टी देते हैं। साथ ही ज्यादा केमिकल वाली चीजों को नाखूनों पर न लगाएं

घर में कई काम होते हैं। जैसे, बर्तन धोना, सफाई, तो गद्देदार ग्लव्स पहने, ये स्किन और नाखून दोनों को प्रोटेक्टिव करेंगे

नाखूनों की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप इन्हें सही समय पर काटें और उनको सही आकार दें। इसी के साथ हेल्दी डाइट लें और हाइड्रेटेड रहें