Lifestyle
लंबे नाखूनों
के लिए अपनाएं ये
Tips
By Khushi Srivastava
July 28, 2024
लंबे नाखूनों से हाथों की खूबसूरती बढ़ती है
Source: Pexels
हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे जो आपको नाखून बढ़ाने में मदद करेंगे
नारियल तेल
रात को सोने से पहले अपने नाखूनों और हाथों की नारियल तेल से मालिश करें
नींबू
नाखूनों पर नींबू का रस लगाएं, इससे भी नाखून लंबे होते हैं
जैतून का तेल
नाखूनों के लिए जैतून का तेल सबसे अच्छा माना जाता है, इस तेल से नाखूनों की मालिश करें
संतरे का रस
नाखूनों को बढ़ाने में विटामिन सी फायदेमंद होता है, नाखूनों को संतरे के रस में 10 मिनट तक भिगोएं और फिर गर्म पानी से धो लें
सरसों के तेल की मालिश
नाखूनों के लिए सरसों के तेल की मालिश भी असरदार होती है, इससे नाखून की ग्रोथ बढ़ जाती है
लहसुन लगाएं
नाखूनों की लंबाई बढ़ाने में लहसुन काफी ज्यादा कारगर होता है। लहसुन की छोटी कली को रात में सोने से पहले अपने नाखूनों में घिस सकते हैं
क्या SearchGPT बन सकता
है Google के लिए बड़ी मुसीबत?
Read Next