Gadget
By Aastha Paswan
Sep, 24, 2024
Source: Google
फोन की बैटरी लो रहे तो बड़ी परेशानी हो जाती है.
कई बार हमारी गलतियों के कारण फोन स्लो चार्ज होता है.
कुछ तरीके ऐसे हैं जिसे ट्राय करके फोन तेजी से चार्ज हो सकता है.
फोन को कंप्यूटर/PC के बजाए वॉल सॉकेट में लगाना चाहिए.
फोन को स्विच ऑफ करके चार्जिंग पर प्लग करने से जल्दी चार्ज होगा.
फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल न करें.
एयरप्लेन मोड पर भी फोन जल्दी चार्ज हो जाता है.
हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए.
चार्जर का तार कटा होगा तो स्लो चार्ज हो सकता है.