Lifestyle

Cargo Pants में बेहतरीन लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स 

By Simran Sachdeva

August 17, 2024

फैशन की दुनिया में कार्गो पैंट्स ऑल टाइम ट्रेड में रहती है

Source : Pexels

अगर आप भी कार्गो पैंट्स के साथ परफेक्ट लुक क्रिएट करना चाह रहे है तो इन टिप्स को फॉलो करें

जब भी आप कार्गो पैंट खरीद रहे हो तो पॉकेट जरुर चेक करें

क्योंकि पैंट की पॉकेट जितनी लंबी होगी हाइट उतनी ही लंबी दिखेगी

अपनी हाइट और बॉडी टाइप के हिसाब से पैंट्स को चुने. स्लिम या स्ट्रेट कट में बनी कार्गो पैंट्स सबसे बेहतर है

आप कार्गो पैंट्स को चंकी क्रू या टर्टल नेक टी-शर्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं

कार्गो के साथ डेनिम जैकेट काफी कूल और अच्छा लुक देता है

इसके साथ ही, यदि आप कंफर्टेबल और कैजुअल लुक चाहते हैं तो इसे स्नीकर्स के साथ पेयर करें