Tech

Online fraud से बचने के लिए अपनाएं ये सरल उपाय

By Saumya Singh 

Sep 18, 2024

Source : Google

तकनीकी प्रगति के साथ- साथ, साइबर अपराध भी नई-नई योजनाओं के साथ सामने आ रहे हैं

डिजिटल बैंकिंग और यूपीआई के प्रसार के साथ, साइबर अपराधी ओटीपी फ्रॉड का सहारा लेकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं

इन अपराधियों ने लोगों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए पर्सनल बैंकिंग डिटेल्स चुराने का नया तरीका अपनाया है

इन अपराधियों की रणनीति में अक्सर बैंक के टोल-फ्री नंबर का उपयोग और खुद को वित्तीय संस्थान का अधिकारी या पुलिस अधिकारी बताना शामिल होता है

ये अपराधी कॉल या मैसेज करते हैं और लोगों से उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल, कार्ड नंबर, CVV नंबर और OTP जैसे संवेदनशील डेटा मांगते हैं

ऐसे में बता दें कि अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स या मैसेज को नजरअंदाज करना सबसे अच्छा उपाय है

इस तरह के प्रस्तावों को स्वीकार करना या व्यक्तिगत जानकारी साझा करना खतरनाक हो सकता है

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपने आप को जागरूक रखना और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है

किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी के लिए तुरंत अपने बैंक या संबंधित सुरक्षा एजेंसी से संपर्क करें

साइबर सुरक्षा के इन साधारण उपायों को अपनाकर आप अपनी ओटीपी फ्रॉड जैसे घातक अपराधों से बच सकते हैं