Viral

नवरात्रि में करें इन 9 नियमों का पालन, देवी मां होंगी प्रसन्न

By- Khushboo Sharma

Oct 04, 2024

पर्व जल्द ही देश में शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है, जिसे देश के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

तिथि व नियम इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर, 2024 से प्रारंभ हो रही है। आइए, जानते हैं नवरात्रि के 9 नियमों के बारे में

घटस्थापना नवरात्रि से एक दिन पहले मां दुर्गा की आराधना करें और कलश की स्थापना करें, जिसे घटस्थापना भी कहा जाता है

सात्विक भोजन इन 9 दिनों में पूरे परिवार को सात्विक भोजन करना और सात्विक आचरण अपनाना चाहिए

तामसिक वस्तुएं नवरात्रि के दौरान तामसिक वस्तुओं का सेवन न करें। व्रत रखने वालों को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए और भोग-विलासिता से दूरी बनानी चाहिए

विराजमान नवरात्रि के पहले दिन व्रत करने के बाद पूजा अवश्य करें और मां दुर्गा को चौकी पर विराजमान करें

भागवत पुराण का पाठ नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती और देवी भागवत पुराण का पाठ करना न भूलें, इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा

कन्या पूजन दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन अवश्य करें, क्योंकि कन्याओं को देवी मां का रूप माना जाता है

महानवमी दुर्गा अष्टमी पर नवरात्रि का हवन करें, जिसे आप चाहें तो महानवमी के दिन भी कर सकते हैं