Lifestyle

वजन घटाने के लिए वर्कआउट के साथ अपनाएं ये 5 तरह की डाइट

By- Yogita Tyagi

July 25, 2024

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको वजन कम करने वाली डाइट से शुरुआत करनी चाहिए जो आपके लिए कारगर हो

Source: Pexels

हम यहां 5 प्रभावी डाइट के बारे में बता रहे हैं जो सहायक हैं और अच्छे परिणाम देती हैं

Source: Pexels

बात अगर वजन कम करने की हो तो कुछ डाइट आपकी भूख कम करने पर फोकस करती हैं 

Source: Pexels

कुछ डाइट आपके फैट, कैलोरी और शुगर के इंटेक पर नजर रखती हैं हालांकि इन सभी का मुख्य लक्ष्य वजन घटाना ही होता है

Source: Pexels

मेडिटेरेनियन डाइट इस डाइट में चिकन की जगह फिश खाने की सलाह दी जाती है और इसमें साबुत अनाज, नट्स और हर्ब्स खाने पर जोर दिया जाता है

Source: Google Images

रॉ फूड डाइट रॉ फूड डाइट में कच्चे और अनप्रोसेस्ड फूड के सेवन पर जोर दिया जाता है और साथ ही प्रीजर्वेटिव और एडीटिव से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है

Source: Google Images

लो कार्ब डाइट इस डाइट में कार्ब्स की मात्रा को काफी कम और सीमित कर दिया जाता है इससे वजन कम होने में मदद मिलती है

Source: Google Images

इंटरमिटेंट फास्टिंग इंटरमिटेंट फास्टिंग में खाने और फास्ट करने की साइकिल के बीच खाना खाते हैं ये भी कई प्रकार के होते हैं यह वजन कम करने के साथ कई बीमारियों से बचाव करता है

Source: Google Images

प्लांट बेस्ड डाइट इसे वीगन डाइट भी कहते हैं ये एक प्रकार की वेजिटेरियन डाइट है जिसमें लोग नॉन वेज के साथ अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं

Source: Google Images