By Divya Verma
June 03, 2024
Lifestyle
बाल झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं ऐसे में टूटे बालों को उगाने के लिए दिए गए टिप्स अपनाएं
Onion Juice प्याज के रस में अच्छी मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो बालों के लिए काफी हेल्थी होता हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें और हल्के हाथों से मसाज करें
Aloevera एलोवेरा में काफी प्रोटीन होते हैं जो बालों को मजबूती और चमक दोनो देते हैं इसके जेल से मसाज करें ,ऐसा करने से खून का दौरा बढ़ेगा और बाल उगने शुरू हो जाएंगे
Oiling हफ्ते में दो बार बालों में तेल लगाएं और तकरीबन आधे घंटे तक मसाज करें , बालों के लिए तेल काफी जरूरी होता है जिससे रूखापन खत्म होता हैं
Massage बालों में मसाज के लिए गोले का या रोजमेरी के तेल इस्तेमाल कर सकते हैं जो स्कैल्प को मॉइश्चराइज रखता है