BOLLYWOOD

Floral Saree Look: सस्ते में करें एक्ट्रेस की तरह फ्लोरल साड़ी लुक को रिक्रिएट

By PRIYA MISHRA

AUG 28, 2024

आपको बता दें फ्लोरल साड़ी काफी ट्रेंड में है और एक्ट्रेसेस के लुक काफी स्टाइलिश और सुन्दर लग रहे हैं

आपको एक्ट्रेसेस के कुछ लुक दिखाएंगे और इन लुक से आप फ्लोरल साड़ी को किस तरह स्टाइल करें इस बात का आइडिया ले सकती हैं

सिल्क ऑर्गेंजा का फ़ैब्रिक हल्का और फुलकारी वाला होता है,जो पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होता है

फ्लोरल चिकनकारी साड़ी ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों का कॉम्बिनेशन है

ये साड़ियाँ सुन्दर कढ़ाई और बेहतरीन डिज़ाइन के लिए मशहूर हैं और इसको किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं

अगर आप न्यू और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके लिए हैंड पेंटेड फ्लोरल साड़ी एक अच्छा विकल्प है

अगर आप इस साड़ी को कैरी करते हैं तो आप इस साड़ी के साथ ज्वेलरी में बड़े और बोल्ड इयररिंग्स पहनें

चूड़ियाँ और एक स्टाइलिश नेकपीस पहनें, इससे आपका लुक बहुत ही सुन्दर लगेगा

इसके साथ फुटवियर में आप फ्लैट्स या किटन हील्स पहनें, इससे आपका लुक और भी ज्यादा सुन्दर लगेगा

बात अगर मेकअप की करें तो आप इसके साथ हल्का मेकअप रखें ताकि आपको एक नेचुरल लुक मिले 

आप अपनी हेयर स्टाइल में सॉफ्ट कर्ल्स,पोनीटेल, या फिर एक साधारण बन बना सकते हैं