Lifestyle
हल्दी-मेहंदी
की
लुक
को और
खास
बना देगी
फ्लोरल ज्वेलरी
By Simran Sachdeva
July 17, 2024
आजकल लड़कियों और महिलाओं के लिए फ्लोरल ज्वेलरी पहनना भी एक ट्रेंड सा बन गया है
Source : Google images
शादी हो या फिर कोई फंक्शन, फ्लोरल ज्वेलरी पहनने के बाद लुक और खास बन जाता है
कुछ लोगों का मानना है कि फ्लोरल ज्वेलरी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाती
ऐसे में आप इस फ्लोरल ज्वेलरी को 1-2 दिन के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं
फ्लोरल ज्वेलरी सेट बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगता, एक दिन में फ्लोरल ज्वैलरी बनकर तैयार हो जाती है
इसके साथ ही इस ज्वेलरी में जैस्मीन, कंद, गुलाब, ऑर्किड जैसे फूलों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है
इसे बनाने में खासकर छोटे फूलों का उपयोग होता है. ताकि फूलों से ज्वेलरी बनाना आसान हो
फ्लोरल ज्वेलरी दिखने में तो खूबसूरत लगती ही है, बल्कि पहनने में भी काफी हल्की होती है
बता दें कि कई सेलेब्स जैसे कैटरीना कैफ, करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी में यहीं ज्वेलरी पहनी थी
Read next
खरीदना
चाह रहे
पाकिस्तानी सूट
, तो
दिल्ली
के इस
बाजार
में जाएं