Viral

हमारे देश में यहां मौजूद हैं फ्लोटिंग मार्केट

By Simran Sachdeva

August 5, 2024

आपने शॉपिंग के लिए कई मार्केट्स देखी होंगी, जिसमें से कुछ सस्ती तो कुछ महंगी होती हैं

Source : Pexels

आपने वहां जाकर खरीदारी भी जरूर की होगी

लेकिन क्या आपने कभी फ्लोटिंग मार्केट के बारे में सुना है? 

दरअसल फ्लोटिंग मार्केट वो मार्केट होती है जहां लोग पानी में तैरते हुए नावों पर सामान को बेचते हैं 

हमारे देश भारत में भी फ्लोटिंग मार्केट है, जो कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर है

यहां लोग नांव पर तैरते हुए सामान को बेचते है और नांव पर सवार लोग इस सामान को खरीदते हैं 

इस नांव पर कपड़ों से लेकर खाने पीने का सामान मिलता है

ये मार्केट करीब 60 सालों से डल झील के ऊपर चल रहे हैं