Tech & Auto
Flipkart
शुरू किया 10 मिनट में
डिलिवरी
सेवा, मिल रही 70% की छूट
By Pannelal Gupta
Source- Google
Sept. 17, 2024
Flipkart ने क्विक डिलीवरी सेवा को दिल्ली-NCR में शुरू कर दिया है
अब दिल्ली-NCR के लोगों को 10 मिनट के अंदर सामान की डिलिवरी होगी
यह सेवा ग्राहकों को फ्रेश प्रोडक्ट्स और घरेलू आवश्यकताओं को तेजी से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है
Flipkart पर फ्रूट्स, दूध, दही, ब्रेड, चावल, दाल और अन्य घरेलू आइटम को खरीदा जा सकता है
Flipkart ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 70% तक की छूट की पेशकश की है
इस सेल के दौरान कुकिंग सामान, घर की साफ सफाई का सामान, स्नैक्स कोल्ड ड्रिंक आदि खरीद सकेंगे
Flipkart ने इस सर्विस के नए अपडेट को लेकर WhatsApp पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा किया
यहां 99 रुपये, 299 रुपये जैसी कैटेगरी में प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिसको आप अपने आवश्यकतानुसार खरीद सकते हैं
Next Story
2000 रुपये से कम में खरीदें
OnePlus Nord Buds 3