Cricket
टेस्ट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के लिए पांच विकेट
By Ravi Kumar
SEP 20, 2024
मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है
पहले टेस्ट में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाजों ने शुरूआती 2 सेशन में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की
टीम के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके
इसी के साथ वो भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेदंबाज भी बने
इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल सिर्फ बांग्लादेशी सरजमीं पर ले पाए थे
6/132 - नैमुर रहमान, ढाका, 2000
5/62 - शाकिब अल हसन, चटगाँव, 2010
5/63 - मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
5/71 - शहादत हुसैन, चटगाँव, 2010
5/83 - हसन महमूद, चेन्नई, 2024
2019 में इंदौर में अबू जायद के 4/108 भारत में बांग्लादेश के गेंदबाज द्वारा किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन थे।
Next Story
टेस्ट में भारत द्वारा <150 पर 6 विकेट गिरने के बाद सबसे ज़्यादा रन जोड़े गए