Viral

Treadmill पर दिखा बिल्लियों का Fitness क्रेज!

By Ritika

Aug 11, 2024

सोशल मीडिया पर आए दिन सैकड़ों नई वीडियो पोस्ट होती है। कुछ वीडियो लोगों को लोटपोट कर हंसने पर मजबूर कर देती है तो कुछ वीडियो बिल्कुल हैरान कर देती हैं

ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें कुछ बिल्लियों द्वारा किए गए कारनामें देख आप भी हंसने लगेंगे

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिल्लियों को ट्रेडमिल पर चलते हुए देखा गया है, मानो उनमें कितना वजन बढ़ गया हो और वह उसे कम करना चाहते हैं

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेडमील बीच में रखा हुआ है। तभी एक बिल्ली आती है और उसपर पैर रखकर वॉक करना शुरू कर देती है

इसी बीच दूसरी बिल्ली भी आती है और वह भी उसपर चलना शुरू कर देती है। वहीं बराबर में बैठी दोनों बिल्लियां शांति से उन्हें देखती रहती हैं

लेकिन जब एक बिल्ली वहां से हट जाती है और एक छोटी बिल्ली ट्रेडमिल को पहले ध्यान से देखती है और फिर उसपर चलने की कोशिश करती है पर एक ही बारी में वह गिर जाती है

@DesiSanatani

ये वीडियो @DesiSanatani ने पोस्ट किया है। 36 सेकंड के वीडियो को अभी तक 1,259 लाख लोग देख चुके हैं

देखने वाली बात है कि बिल्लियों से जुड़े मजेदार वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं