Lifestyle

ऐसे पता लगाएं कि स्ट्रेस में हैं आपकी बॉडी

By Ritika

Sep 04, 2024

स्ट्रेस की स्थिति को समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर डाल सकता है। आपकी बॉडी स्ट्रेस में है या नहीं, इन संकेतों से आप पहचान सकते हैं

Source-Pexels

शारीरिक लक्षण स्ट्रेस का पता लगाने के कुछ शारीरिक लक्षण है, जिसमें बार-बार सिरदर्द होना, गैस या डायरिया जैसी समस्या होना, बहुत ज्यादा थकान

इसके अलावा नींद न आना या बहुत नींद आना। कंधों या गर्दन में दर्द होना और दिल की धड़कनों का तेज होना

मानसिक और भावनात्मक लक्षण अक्सर चिंता और घबराहट महसूस होना। अचानक मूड बदलना या फिर चिड़चिड़ापन होना। लंबे समय तक उदास या नाउम्मीद महसूस करना इसके अलावा ध्यान में कठिनाई होना

व्यवहार संबंधी लक्षण नॉर्मल एक्टिविटी में भी रुचि में कमी हो जाना, बहुत ज्यादा खा लेना या फिर कम खाना यानी खाने की आदतों में बदलाव। इसके अलावा काम करने में मन न लगना

यदि आप इन लक्षणों में से कुछ अनुभव कर रहे हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी बॉडी स्ट्रेस में है। इसके समाधान के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं

आराम और ध्यान की तकनीकें अपनाना। बैलेंस डाइट लेना। नियमित रूप से एक्सरसाइज करना

समय और जिम्मेदारियों को अच्छे से मैनेज करना या फिर किसी मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट की मदद लेना