Cricket

भारतीय धरती पर पहला शतक जड़ने से पहले किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे कम रन (5+ पारी)

By Ravi Kumar

OCT 01, 2024

डेनिस एमिस

इंग्लैंड के कप्तान डेनिस एमिस भारत की सरजमीं पर शुरूआती 6 पारियों में सिर्फ 90 रन बना पाए थे।   

अरविंदा डी सिल्वा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंदा डी सिल्वा भारत के खिलाफ अपनी शुरुआत 14 पारियों में सिर्फ 209 रन बनाए थे। 

माइक गैटिंग

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइक गैटिंग को भारत में शतक के लिए 8 पारी लगी थी। वो अपनी शुरूआती 7 पारी में सिर्फ़ 83 रन बना पाए थे। 

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ी को भी भारतीय सरजमीं पर शतक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। 

वह शुरूआती 14 पारियों से सिर्फ 172 रन बना सके थे।

मोमिनुल हक

मोमिनुल हक़ ने शतक से पहले भारत में 8 पारियों में सिर्फ 96 रन बनाए थे।