BOLLYWOOD
Festive Outfits:
फेस्टिव सीजन में पहनें येलो लहंगा, लुक और स्टाइल देखते रह जाएंगे लोग
By ANJALI DAHIYA
SEP 01, 2024
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, इस फेस्टिव सीजन में तो हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है
वैसे त्योहारों के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी किए जाने का ज्यादा ट्रेंड है
फैशन वर्ल्ड में इस तरह के बेहद खूबसूरत फिश टेल स्टाइल लहंगा चोली बेहद पसंद किए जा रहे हैं
इस लुक में अनन्या ने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ फिश कट लहंगा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है
इसे आप मैसी बन, स्मोकी आई मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं
आप वाइब्रेंट और खूबसूरत लहंगा चोली ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ये लहरिया स्टाइल लहंगा चोली भी पहन सकती हैं
लहरिया स्टाइल आउटफिट्स के साथ हैवी मैचिंग ज्वैलरी और ग्लोइंग मेकअप काफी अच्छा लगता है
सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी एथेनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का ये मिनिमल येलो ऑर्गेंजा लहंगा स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह के खूबसूरत फैब्रिक में मॉडर्न डिजाइन बेहद खूबसूरत दिखते हैं
NEXT STORY
Earrings Style for Women: इस हरतालिका तीज पर कैरी करें ये इयररिंग्स, फेस्टिव लुक से हर कोई होगा इंप्रेस