Bollywood

Festive Look Inspiration: इस फेस्टिव सीजन बॉलीवुड ब्यूटीज से लें लुक इंस्पिरेशन, जानें हेयर और मेकअप आइडियाज

By Arpita Singh

OCT 10,2024

इस फेस्टिवल सीजन एक के बाद एक त्योहार और सेलिब्रेशन अब शुरू हो होने वाले हैं। ऐसे में आप भी अलग-अलग तरह से त्योहारों की तैयारियां अब शुरू कर चुकी होंगी।

फेस्टिवल सीजन खासकर महिलाओं के लिए अलग और खास एक्साइटमेंट लेकर आता है।

 इंडिया में फेस्टिवल्स यानी जमकर खाना पीना और सबसे खूबसूरत दिखने के लिए सजना संवरना होता है। 

फेस्टिवल्स में महिलाएं सबसे ज्यादा एक्साइटेड ट्रेडिशनल लुक्स क्रिएट करने के लिए रहती हैं

 आज आपके लिए बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीनाओं के कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक्स लेकर आए हैं। 

अनन्या पांडे से लेकर कृति सेनन तक सभी के लुक्स फेस्टिवल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। 

आलिया ने इस लुक में ओल्ड ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी को सुपर ट्रेंडी हॉट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

आलिया ने बालों को स्लीक हेयर बन और गजरे के साथ सिक्योर कर मेकअप के लिए न्यूड सटल बेस, हैवी मस्कारा और न्यूड पिंक लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है।

कृति ने इस फेस्टिव लुक में बेहद खूबसूरत हैवी अनारकली सूट को मैचिंग शरारे और हैवी सिल्क ओढ़नी के साथ कैरी किया है।

इस रॉयल आउटफिट को कृति ने ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी और माथे पर खास बोरले के साथ कंप्लीट किया है।

सोनाक्षी ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत रेड अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे, चूड़ीदार और जुत्तियों के साथ कैरी किया है। 

सोनाक्षी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत अनारकली और हैवी गोल्डन झुमको के साथ अपने हेयर और मेकअप से सभी का दिल जीत लिया है।

सोनाक्षी ने बालों को स्लीक फ्रंट के साथ स्टाइलिश पोनीटेल में गोल्डन परांदे के साथ टाय किया है।