By Ritika
June 20, 2024
यूपीएसी एग्जाम में लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं, कोई पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर लेता है तो किसी को कई प्रयासों के बाद सफलता हाथ लगती है
Source-Google Image
हालांकि जब सिविल परीक्षा में विफलता हाथ लगती है और तब परिवार और दोस्त साथ खड़े हो तो फेल होने के बाद भी उठ खड़े होकर दोबारा परीक्षा देने की हिम्मत मिलती है
लेकिन रेडिट पर अब एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जहां एक लड़के के UPSC परीक्षा में पास ना होने पर उसके पिता उसे खरी खोटी सुनाते हैं, वायरल पोस्ट में एक व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है
जिसमें पिता अपने बेटे को कहते हैं, 'तुम्हें हमने पहले भी कहा था कि इसमें समय बर्बाद मत करो। अब तुम कहीं के नहीं रहे। सत्यम को देखो 120 सवाल सही करे हैं
Reddit- anshuwuman
आगे ताने मारते हुए वह कहते हैं कि तुम्हारी पढ़ाई की औकात अब सब दिल्ली से लेकर रिश्तेदार तक समझ गए हैं, ये स्क्रीनशॉट अब हर जगह वायरल हो रहा है