BOLLYWOOD
Fancy Blouse Designs:
डोरी वाले ब्लाउज को कहें बाय-बाय, बनवाएं ये डिजाइन
By ANJALI DAHIYA
OCT 10, 2024
अगर आपको डोरी नहीं लगवानी है, तो ऐसे में आप तस्वीर में नजर आने वाले ब्लाउज के बैक डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं
इसमें डोरी की जगह पर पर्ल की लेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लटकन की तरह ब्लाउज में लगाया गया है
इससे ब्लाउज फैंसी नजर आ रहा है, आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या लहंगे हर किसी के साथ वियर कर सकती हैं
लेकिन ये आपको रेडीमेड नहीं मिलेगा, इसे आपको टेलर से तैयार करवाना होगा
तभी इसकी फिनिशिंग अच्छी आएगी, साथ ही, जब आप पहनेंगी तो फिटिंग भी अच्छी लगेगी
अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है, तो इसके लिए आप इस तरह के टेस्ल वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं
इसमें बैक पर कंधे के पास टेस्ल को लगाया जाएगा, ताकि डोरी की जगह को कवर किया जा सके
नीचे के हिस्से को सिंपल बैकलेस रखा जाएगा, इस तरह से आपका ब्लाउज फैंसी लगेगा
साथ ही, जब आप इसे साड़ी या लहंगे के साथ वियर करेंगी, तो इसमें लुक भी अच्छा दिखाई देगा
मार्केट में ये आपको रेडीमेड मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप इसे कपड़ा और टेस्ल लेकर सिलवाएंगी तो इससे आपकी फिटिंग भी अच्छी आएगी
ऐसा जरूरी नहीं है कि ब्लाउज डोरी के बिना अच्छा नहीं बनेगा, ये बिना डोरी के भी अच्छा लगेगा
इसके लिए आप बटन ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं, ये ब्लाउज हर फैब्रिक वाले ब्लाउज में बन जाते हैं
साथ ही, साड़ी के साथ पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, इस तरह के ब्लाउज में आपको पीछे की तरफ बटन का डिजाइन मिलता है
इससे ब्लाउज और भी अच्छा लगता है, मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड डिजाइन में भी मिल जाएंगे, जो साड़ी के साथ वियर करके अच्छे लगेंगे
NEXT STORY
Party Wear Suit Designs: त्योहारों से लेकर पार्टी लुक के लिए बेस्ट हैं सलवार-सूट की ये डिजाइंस