Viral
दिल्ली
की
फेमस
जगहें जहां मिलता है
स्वादिष्ट खाना
By Simran Sachdeva
July 12, 2024
दिल्ली में ऐसी कई जगहें है जो अपने खाने के लिए काफी मशहूर है
Source : Google images
यहां लोग दूर-दूर से स्वादिष्ट खाना चखने के लिए पहुंचते हैं
तो चलिए जान लेते हैं कि दिल्ली की ऐसी कौन-सी जगहें हैं जहां पर आप स्वादिष्ट खाने का मज़ा ले सकते हैं
जामा मस्जिद में आप बिरयानी का स्वाद ले सकते हैं. यदि मटन खाना पसंद हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं
चांदनी चौक में आपको जलेबी, रबड़ी जैसी चीजें खाने को मिल जाएगी. यहां पर कई पुरानी मिठाइयों की दुकान है
पहाड़गंज बाजार में कई पुरानी दुकानें हैं जहां आपको राजमा चावल, चुर-चुर नान और छोले भटूरे मिल जाएंगे
चांदनी चौक की नई सड़क पर आप घी से बने कई तरह के परांठे का स्वाद चख सकते हैं
Read next
भारत
में इस
जगह
पर आती है सबसे ज्यादा
बाढ़