Viral
शायर आलोक श्रीवास्तव
के
फेमस शेर
By Simran Sachdeva
August 2, 2024
Source : Google images
ये सोचना ग़लत है के' तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बेख़बर नहीं
Source : Pexels
अब तो ख़ुद अपने ख़ून ने भी साफ़ कह दिया, मैं आपका रहूंगा मगर उम्र भर नहीं
ज़रा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है, नदी का साथ देता हूं, समंदर रूठ जाता है
जिसका तारा था वो आंखें सो गई हैं, अब कहां करता है मुझ पर नाज़ कोई
अब तो उस सूने माथे पर कोरेपन की चादर है, अम्मा जी की सारी सजधज, सब ज़ेवर थे बाबूजी
एक दिन उसने मुझे पाक नज़र से चूमा, उम्र भर चलना पड़ा मुझको सहारे लेकर
आए थे मीर ख़्वाब में कल डांट कर गए, क्या शायरी के नाम पर कुछ भी नहीं रहा
घर के बुज़ुर्ग लोगों की आंखें क्या बुझ गईं, अब रोशनी के नाम पर कुछ भी नहीं रहा
Read next
Commerce Students
के लिए बेस्ट हैं ये
University