Tech
By Saumya Singh
October 4, 2024
Source : Google
कंपनी ने Facebook क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा तोहफा देते हुए अपने मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में बदलाव का ऐलान किया है
दिवाली से पहले आए इस बदलाव के तहत, कंपनी ने तीन मौजूदा मोनेटाइजेशन प्रोग्राम को एक ही प्रोग्राम में समाहित करने का निर्णय लिया है
इसका उद्देश्य क्रिएटर्स को फेसबुक पर कमाई करने में अधिक सरलता और सुविधा प्रदान करना है
अब तक, Facebook पर क्रिएटर्स इन-स्ट्रीम एड, रील एड, और बोनस परफॉर्मेंस जैसे तीन विभिन्न तरीकों से कमाई कर सकते थे
अब Meta का मानना है कि मौजूदा मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का लाभ केवल एक तिहाई क्रिएटर्स ही उठा पा रहे हैं
पिछले साल, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को रील, वीडियो, टेक्स्ट और फोटो पोस्ट के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर का भुगतान किया
नए प्रोग्राम के तहत, परफॉर्मेंस आधारित पेआउट मॉडल लाया जाएगा, जिससे क्रिएटर्स अपनी रील, लॉन्ग वीडियो, फोटो और टेक्स्ट पोस्ट से पहले की तरह ही कमाई कर सकेंगे
Meta का यह नया मोनेटाइजेशन फीचर वर्तमान में बीटा मोड पर है
कंपनी ने पहले चरण में 10 लाख क्रिएटर्स के साथ इस नए प्रोग्राम का परीक्षण शुरू कर दिया है