Viral

फ्लाइट में प्यार का इजहार! प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज

By Simran Sachdeva

August 28, 2024

अपने प्यार का इजहार करने के लिए सभी लोग कुछ ना कुछ प्लान करते हैं

Source : @aishwaryabansal_ / Instagram

हर कोई चाहता हैं कि उनका प्रपोजल उन दोनों के लिए यादगार बन जाए

कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है इस वायरल वीडियो में. चंडीगढ़ की एक महिला ने इंडिगो फ्लाइट में अपने बॉयफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है

वायरल हो रही इस वीडियो में कपल, ऐश्वर्या बंसल और अमूल्य गोयल को फ्लाइट में चढ़ते हुए दिखाया गया है

जिसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट इंटरकॉम पर स्पेशन मोमेंट की अनाउंसमेंट करती है

जैसे ही फ्लाइट में वो अपने बॉयफ्रेंड के पास पहुंचती है तभी चार यात्रियों ने पेपर्स उठाए, जिसपर लिखा था,"क्या आप मुझसे शादी करेंगे?"

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या बंसल द्वारा शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है