By- Khushboo Sharma
July 21, 2024
दिल्ली में लोग खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं। ऐसे मे आज आपको बताते हैं कि दिल्ली में किन जगहों पर मिलता है बेस्ट खाना
चांदनी चौक चांदनी चौक के घी वाले पराठे बहुत ज्यादा मशहूर है और इनका स्वाद भी बेहद लाजवाब होता है
लक्ष्मी नगर लक्ष्मी नगर के साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन फूड की तो बात ही कुछ निराली है
कनाट प्लेस कनाट प्लेस के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड से दिल्ली में रहने वाला हर एक इंसान वाकिफ है
दिल्ली हाट दिल्ली हाट की राजस्थानी थाली और हैदराबादी बिरयानी बहुत फेमस है और इसका स्वाद लेने दूर-दूर से लोग आते है
चावड़ी बाजार चावड़ी बाजार का स्ट्रीट फूड, पूड़ी आलू बहुत मशहूर और स्वादिष्ट होता है
लाजपत नगर लाजपत नगर का आलू प्याज़ पराठा और अंडे का पराठा साउथ दिल्ली के लोगों के दिल में बसता हैं
साउथ एक्सटेंशन साउथ एक्सटेंशन की भेल पुरी और सेवपुरी बहुत ज्यादा फेमस है
राजौरी गार्डन राजौरी गार्डन के छोले भठूरे की तारीफ़ तो खुद क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी एक वीडियो में भी की है